शादी का झांसा देकर युवती को भगाने पर मुकदमा

पौड़ी(आरएनएस)।  तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र में एक युवती के पिता ने बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर युवती को भगाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। तहरीर में व्यक्ति ने कहा है कि यूपी के बिजनौर का एक युवक मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। बताया कि आरोपी युवक सुनील निवासी झालू गांव बिजनौर के खिलाफ युवती को शादी का झांसा लेकर भगाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी व युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर जांच शुरु कर ली गई है।