सेवानिवृत्त वनकर्मियों ने की पूजा-अर्चना

हरिद्वार(आरएनएस)।   सेवानिवृत्ति वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति से जुड़े रिटायर वनकर्मियों ने सुरेश्वरी देवी मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना कर बैठक की। जिसमें वनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों स्वयं और सामूहिक रूप से सहायता देने का संकल्प लिया। नए सदस्य भगत सिंह नेगी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विक्रम सिंह तोमर, संचालन राजवीर सिंह ने किया। मौके पर एनसी गोयल, डीपी वर्मा, आरपी एस नेगी, सतपाल सैनी, धर्मपाल सिंह, केएन तिवारी, प्रभुनाथ पांडे, भगत सिंह नेगी, रतीराम एवं राजवीर सिंह, विक्रम सिंह तोमर आदि शामिल रहे।