अल्मोड़ा। तहसील अल्मोड़ा में तैनात रहे संग्रह अमीन आनन्द सिंह बिष्ट की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर तहसील कर्मियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कार्मिकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना की उन्हें शॉल ओढ़ाकर, उपहार देकर सम्मानित किया। सभी के द्वारा आनन्द सिंह बिष्ट को मृदुभाषी तथा मिलनसार कार्मिक बताया गया और उनके द्वारा 31 वर्ष अपने सेवा काल के दौरान किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई। विदाई समारोह में कुलदीप पाण्डे तहसीलदार सदर, बालम सिंह बिष्ट नायब तहसीलदार अल्मोड़ा, लक्ष्मी डंगवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, लीला बोरा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अल्मोड़ा, अनिल कुमार जोशी, राजेश गोस्वामी, भुवन चन्द्र उपाध्याय, कैलाश चन्द्र गिरी, हीरा सिंह डसीला, बलवन्त सिंह, गोकुल राम, पूरन राम, ईशा नवाब, प्रमोद नयाल, हेमन्त भोज, विमला मठपाल, गोविन्द सिंह अधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।