सीनियर इंजीनियर मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स, यूएसए ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग को प्रदान किए 1.5 लाख रुपए के उपकरण

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत स्थापित अटल टिंकरिंग लैब हेतु अमेरिका में कार्यरत सीनियर इंजीनियर मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स, यूएसए द्वारा डेढ़ लाख रुपए की उच्च कोटि की सामग्री एवं उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस सामग्री में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से संबंधित सामग्री एवं उपकरण हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे ने इस कार्य हेतु मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स यूएसए का आभार व्यक्त किया है। अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया कि मनोज बिष्ट द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के विद्यार्थियों की मांग के अनुसार ही सामग्री प्रदान की है एवं इस सामग्री का विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ लैब में आने वाले समुदाय के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट द्वारा विद्यालय व लैब का निरीक्षण करने पर मनोज बिष्ट द्वारा इस प्रकार की पहल पर हर्ष व्यक्त किया एवं अटल टिंकरिंग लैब के कार्यों की सराहना की।