विकासनगर। नगर क्षेत्र के निगम रोड पर घनी आबादी के बीच एक बिजली के पोल में सोमवार रात आग लग गई। जिससे 14 घंटे बाद मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली न होने से व्यापारियों, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार रात करीब 12 बजे बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ बिजली के पोल से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते आग का रूप ले लिया और तार धू-धूकर जलने लगी। यह घटना नगर के प्रमुख मार्ग निगम रोड पर हुई। धमाका सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड समेत यूपीसीएल को दी। यूपीसीएल की टीम मौके पर पहुंची और सप्लाई बंद कर स्थिति को नियंत्रण में किया। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरे क्षेत्र में 14 घंटे आपूर्ति ठप रही। सोमवार सुबह बिजली गुल रहने से पेयजल आपूर्ति भी ठप रही। मकर संक्रांति पर्व पर बिजली, पानी की आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही पर्व की पूजा-अर्चना करने में भी देरी हुई। हालांकि, बिजली के पोल में रात में आग लगने से किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है। जेई नीटू सिंह ने बताया कि विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट से तार में आग लगी। जिससे सारे तार जलकर राख हो गए।