देहरादून(आरएनएस)। सिक्योरिटी जमा करने के बावजूद ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ऊर्जा निगम अधिकारियों से जवाब मांगा है। सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में भूड़पुर निवासी शख्स ने कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत रखी। जनसुनवाई में चंद्रबनी चोइला और सुभाषनगर में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे की शिकायत के मामले में सीडीओ ने एसडीएम के साथ ही तहसीलदार सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में कुल 107 शिकायतें मिली हैं। इनमें अधिकांश भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण, आपसी विवाद, ऊर्जा निगम और पूर्ति विभाग से जुड़ी हुई थीं। फर्जी अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने की शिकायत के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी को ऐसा करने वालों की पहचान कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गौरव भसीन, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।