देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फर्जी आदेश वायरल होने के बाद शहर के कुछ स्कूलों ने छुट्टी तक घोषित कर दी थी। जो स्कूल खुले भी उनमें छात्रों की उपस्थिति भी सामान्य दिनों से कम रही। एडीएम के हस्ताक्षर से मौसम विभाग का हवाला देते हुए सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश रविवार देर रात वायरल हुआ। इसमें भारी बारिश को देखते हुए जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का जिक्र किया गया था। इसके बाद कई स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी। इधर, डीएम सोनिका ने छुट्टी के फर्जी आदेश के मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस पत्र को वायरल करने और अफवाह फैलाने वालों पर आपदा प्रबंधन ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।