स्कूल के लिए निकली छात्रा ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की(आरएनएस)।  घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने छात्रा को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा की गंगनहर में तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार नसीरपुर गांव निवासी एक 15 वर्षीय छात्रा गुरुवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन उसने स्कूल ना पहुंचते हुए नसीरपुर के पास ही गंगनहर में छलांग लगा दी। छात्र को डूबती देख आसपास के लोगों ने भी गंगनहर में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा पानी के तेज बहाव में बह गई और गंगनहर में लापता हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों ने भी घंटो छात्रा की तलाश में गंगनहर में कांबिंग की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही छात्रा की गंगनहर में तलाश भी जा रही है।