देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 8332 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के लिए 9192 ने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए चार जिलों में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों के लिए 14 मार्च, 2024 में विज्ञापित निकाली गई थी। परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति करीब 90.65 प्रतिशत रही। इस दौरान लिखित परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। आयोग की ओर से परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार की डिजिटल गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए जैमर लगाए गए थे।