अल्मोड़ा(आरएनएस)।   जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून और जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालक–बालिकाओं को खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित होगा। शिविर में जिले के 8 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक–बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। हॉकी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और क्रिकेट का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगा। वहीं वालीबॉल का प्रशिक्षण शिविर 30 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। दोनों शिविरों के लिए 1 जुलाई 2025 को प्रतिभागियों की आयु 8 से 21 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। शिविर में प्रतिभाग करने वालों को आधार कार्ड, उत्तराखंड स्थायी निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी। प्रतिभागी खेल विभाग के मानकों के अनुसार साधारण बस किराए (या जहां बस उपलब्ध नहीं है वहाँ वास्तविक टैक्सी किराया), भोजन भत्ता, निःशुल्क आवास सुविधा और अन्य आवश्यक व्यय के पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। जिला क्रीड़ा कार्यालय ने बताया कि पंजीकरण पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर शिविर की तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।