घटना में प्रयुक्त कार, गैस कटर मशीन और चार लाख रुपये नगदी बरामद
देहरादून। हर्रावाला चौकी क्षेत्र में एसबीआई एटीएम काटकर अंदर से नगदी लूटने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मेवात के हामिद गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। घटना में शामिल दो आरोपी फरार चल रहा हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, गैस कटर मशीन और चार लाख रुपये नगदी बरामद की है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने रविवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 26 जून की रात मियांवाला फ्लाईओवर की सर्विस लेन स्थित एसबीआई का एटीएम काटा गया। घटना को लेकर 27 जून को एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारी ने मुंबई से मेल पर तहरीर भेजकर केस दर्ज कराया। पता लगा कि घटना के दिन सुबह ही एटीएम में आठ लाख रुपये डाले गए थे। इससे पहले भी कुछ नगदी एटीएम में होने की संभावना है। केस दर्ज कर डोईवाला और रानीपोखरी थाना पुलिस के साथ एसओजी देहात को मिलाकर चार टीमें बनाई गई। चारों टीमों ने एटीएम के पास से घटना के बाद निकली कार को ट्रेस किया। 400 सीसीटीवी कैमरों और हरियाणा पुलिस ने जानकारी के बाद पता लगा कि गैंग हरियाणा के मेवात इलाके है। यह इलाका अपराधियों के निवास के लिए फेमस है। वहां दबिश देकर पुलिस ने हामिद (28) पुत्र असरफ, अनीश (28) पुत्र सलमुद्दीन और नजमा (30) पत्नी सद्दाम तीनों निवासी शिकारपुर थाना तावडू जिला नूह, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एटीएम कटर मशीन, घटना में प्रयुक्त कार, उस पर लगाई गई फर्जी नंबर प्लेट और चार लाख रुपये नगदी बरामद की है। घटनाक्रम में नजमा का पति सद्दाम और तस्लीम उर्फ तस्सी निवासी सिरौली, पुनहाना, नूह, हरियाणा फरार चल रहा है। यह गैंग कई राज्यों में ऐसी वारदातें कर चुका है।