रुद्रपुर(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पौधरोपण और पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए क्षेत्र में वर्षभर वृहद पौधरोपण अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि वह जब भी सितारगंज आएंगे एक-दो गांवों में पौधरोपण का अभियान चलाएंगे। ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधरोपण और वृक्षों के संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे।बुधवार को सितारगंज के मुख्य चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव सिंह की ओर से पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पौधे वितरित करते हुए कहा कि पौधे लगाने से ही नहीं है, इनकी देखरेख करनी है। शक्तिफार्म के टैगोरनगर में भी पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, विजय सलूजा, महेश मित्तल, पंकज गहतोड़ी, पंकज रावत, विजय सलूजा, नवीन भट्ट, अरविंद चौरसिया, दीपक गुप्ता मौजूद रहे। इधर, एसएसबी बटालियन परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां उप कमांडेंट अनुराग, ने पर्यावरण में आते बदलाव से निपटने के लिए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। एसएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक भुवन भट्ट, प्रधानाचार्य डॉ. मनिंदर गुलाटी ने पौधरोपण किया। नानकमत्ता के गुरुनानक इण्टर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। यहां प्रधानाचार्य तरसेम सिंह, हरपाल सिंह, निर्मल सिंह, डॉ. प्रशांत विश्वास, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।