सत्यापन अभियान चलाया, 4.25 लाख का जुर्माना लगाया

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि हरिलोक, सराय के आसपास, मोहल्ला कड़च्छ, डोंगरीला बस्ती, आंबेडकर नगर, रानीपुर मोड़, गोविंदपुरी, विवेक विहार, राजीव नगर, मोहल्ला कस्साबान में अभियान चलाकर 305 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 12 मकान मालिकों का 10-10 हजार का कोर्ट का चालान कर 1.20 लाख के जुर्माने की कार्रवाई की गई। संदिग्ध पाए गए 41 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर 10,500 का जुर्माना वसूला गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बिट्ठल विहार कॉलोनी और आसपास के इलाकों में अभियान चलाकर चालीस लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर और बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले तीन मकान मालिकों पांच-पांच हजार का नगद चालान कर कुल पंद्रह हजार का जुर्माना वसूला गया।