कोटद्वार(आरएनएस)। जयहरीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत सतपुली-भिताड़ा चाई मोटर मार्ग की बेहद खराब बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढे होने और भिताड़ा पुल के पास मोटर मार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर मार्ग संकरा हो गया है। जिससे दुर्घटना की हरवक्त आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग में सुधार करते हुए उसके डामरीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजकर कहा है कि सतपुली-भिताड़ा चाई मार्ग पर एक किमी के पैच पर अत्यधिक चढ़ाई होने से स्थिति काफी संवेदनशील और खतरनाक बनी हुई है। कटान होने से एक जगह सड़क नीचे से खोखली भी हो गई है। जिससे सड़क भरभराकर कर कभी भी ध्वस्त हो सकती है। इसके निरीक्षण के बाद लोनिवि के अधिकारियों को सुधारीकरण के निर्देश दिए थे, लेकिन लम्बा समय बीतने के बावजूद अभी तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं हो पाया है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान गढ़कोट नरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य किमार किरण रौतेला, ग्राम प्रधान कांडा सुरेश चंद्र, सोनी ध्यानी, मनीष रौतेला और मदन पंवार आदि ने हस्ताक्षर कर तत्काल सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग की है।