सरकारी नौकरी वालों को होगा नए बजट से फायदा

रुड़की(आरएनएस)।  नए बजट में आयकर सीमा सात लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने से सरकारी विभागों में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को फायदा होगा। 10 साल तक की नौकरी कर चुके 4200 रुपये ग्रेड पे वाले कार्मिक भी आयकर के दायरे से बाहर हो जाएंगे। हालांकि आठवां वेतन आयोग लगते ही ये सभी फिर 12 लाख से ऊपर वाली श्रेणी में पहुंच सकते हैं। इस बार का बजट मध्यम वर्ग के आयकर दाताओं के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। क्योंकि नए बजट में सरकार ने आयकर की न्यूनतम सीमा सात लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा सरकारी विभागों में काम कर रहे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को होगा। आयकर मामलों के अधिवक्ता हरीश कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में आता है। इनका ग्रेड पे 4200 रुपये है।