रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाल ही के दिनों में केदारघाटी के दौरों और यहां के विकास के लिए किए गए कार्यों को लेकर लोगों में उत्साह है। जबकि सरकार की उपलब्धियों के साथ ही सीएम द्वारा घाटी के विकास के लिए किए गए प्रयासों को भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल और कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर पहुंचा रहे हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ विधानसभा को विधायक की कमी महसूस न हो इसके लिए वे कई बार केदारघाटी पहुंचे और यहां के लोगों की हर समस्या के समाधान के प्रयास करते रहे। कई शिलान्यास और लोकार्पण कर उन्होंने जनता की समस्या और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दी। इससे क्षेत्रीय जनता में उत्साह है। इधर, भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल इन दिनों मुख्यमंत्री के केदारघाटी के विकास के लिए की गई घोषणा और विकास कार्यों को गांव-गांव एवं घर-घर पहुंचा रहे हैं। इन दिनों कर्नल अजय कोठियाल केदारघाटी के भ्रमण पर है। करीब हफ्तेभर से केदारघाटी के अलग-अलग गावों में जन सम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अपनी पूरी टीम के साथ कर्नल कोठियाल अब तक दो दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता में सरकार के प्रति उत्साह है उससे लगता है कि यह उप चुनाव भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि धामी बड़े विजन वाले नेता है। जिस तरह उन्होंने 31 जुलाई की आपदा के बाद त्वरित यात्रा का सुचारु किया और अनेक समस्याओं का समाधान किया उससे क्षेत्र की जनता ने भी सीएम की प्रशंसा की। कहा कि आगामी उप चुनाव के लिए पार्टी हाईकमान उन्हें जैसा आदेश करेगी वह पार्टी के सिपाही होने के नाते वह कार्य करेंगे। यदि उन्हें चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनाया गया तो वे जनता का भरोसा जीतने में भी कामयाब होंगे।