सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के आवेदन पत्रों को बैकों में अनावश्यक लम्बित न रखा जाय: जिलाधिकारी वन्दना सिंह

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के आवेदन पत्रों को अनावश्यक बैकों में लम्बित न रखा जाय। उन्होंने कहा कि बैंकों की लापरवाही से विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को समय से ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को इस तरह की योजनाओं के आवेदन पत्रों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न बैंकों में लम्बित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, दीनदयाल होमस्टे योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना व एमएसएमई योजना के आवेदन पत्रों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकवार लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन आवेदन पत्रों में औपचारिकतायें पूरी है उन्हें तत्काल स्वीकृत किया जाय साथ ही जिन आवेदन पत्रों मे ंकमियॉ है उन्हें सम्बन्धित विभाग के साथ पत्राचार करते हुए आवेदक से दस्तावेज पूर्ण करायें करवायें। अनवाश्यक आवेदन पत्रों को लम्बित न रखा जाय। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के प्रति बैंकों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी आपत्तियों को आवेदक से पूर्ण कराते हुए उनके आवेदन पत्रों स्वीकृत किया जाय। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।