सोबन सिंह जीना परिसर की शोध छात्रा सरिता त्रिकोटी ने समाजशास्त्र विषय से अपना शोध कार्य पूरा कर लिया है। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित साक्षात्कार के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कठायतवाड़ा निवासी सरिता त्रिकोटी ने अपना शोध कार्य एसएसजे परिसर के समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो. इला साह के निर्देशन में पूरा किया।
उन्होंने यह शोध “महिला सशक्तिकरण में स्वरोजगार की भूमिका” बागेश्वर जनपद में स्वरोगार में संलग्न महिलाओं के विशेष संदर्भ में एक समाजशास्त्रीय अध्ययन’ विषय में किया।
सरिता के पिता त्रिलोक राम फॉयर सर्विस बागेश्वर में कार्यरत है जबकि माता निर्मला देवी गृहणी है। सरिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता—पिता एवं अपने गुरु प्रो. इला साह व डॉ. रेनू प्रकाश को दिया है।