संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 23 दिसंबर से

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं की विभिन्न परीक्षाओं का सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विवि की परीक्षाएं 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होंगी। परीक्षाएं दो पाली में होगी। उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षाएं चार जनवरी तक चलेगी। बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। प्रथम पाली की सेमेस्टर परीक्षाएं सुबह 10 से एक बजे के बीच होगी। जबकि, दूसरी पाली की सेमेस्टर परीक्षा दो से तीन बजे के बीच आयोजित की जाएगी। बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में आचार्य संस्कृत साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष, वेद सहित योगाचार्य, पत्रकारिता, शिक्षा शास्त्र, पीजी डिप्लेमा कंप्यूटर, पीजी डिप्लोमा योग, बीएड आदि पाठ्यक्रम संचालित के जा रहे हैं।