रुड़की(आरएनएस)। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के लाल कुर्ती पार्क के पास सब्जियों की दुकानें लगी हैं। मंगलवार देर रात अचानक सब्जियों की दुकानों में धुंआ निकलने लगा। आग की लपटों ने दुकानों को चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी पर देर रात ही क्षेत्रवासी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन लकड़ियों और अन्य सामान ने आग और तेजी से पकड़ ली। जिस वजह से स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन की टीम ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किए और जल्द आग पर काबू पा लिया।
