रुद्रपुर(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तराखंड बॉर्डर स्थित ग्राम देवरी बहेड़ी निवासी 32 वर्षीय रनवीर पुत्र अमरीक खेती किसानी का काम करता था। उसकी पत्नी रीता जीजीआईसी किच्छा में शिक्षिका हैं। परिजनों के अनुसार, रनवीर बुधवार सुबह घर से निकला था। शाम को एक परिचित व्यक्ति ने सूचना दी कि रनवीर पनचक्की-आजाद नगर रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे उसे सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे दोबारा सीएचसी ले आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस से रनवीर की हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इधर, रनवीर की मौत का समाचार मिलते ही जीजीआईसी में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षिकाओं ने शोकसभा कर दुख जताया।