अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक शिक्षा में तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दाता प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन डायट प्राचार्य जी जी गोस्वामी द्वारा किया गया। गोस्वामी ने कहा कि विद्यालयों में नामांकन वृद्धि व गुणवत्ता संवर्धन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम समन्वयक जी एस गैड़ा ने कहा कि निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों तथा बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समुदाय की अहम भूमिका है। डॉ दीपा जलाल द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन तथा बाल अधिकार व सामाजिक संपरीक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ बी सी पांडे द्वारा सामुदायिक सहभागिता के तीन स्तम्भ-सहभागिता, विश्वसनीयता व पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सतीश भट्ट द्वारा समावेशी शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। पूरनचंद पांडे द्वारा बालिका शिक्षा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बालिकाओं के लिए चलाई जारी योजनाओं पर चर्चा परिचर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को विभिन्न समूह में बांटकर शिक्षा के अधिकार, समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही ही योजनाओं के बारे में समूह में कार्य कर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में सल्ट, स्याल्दे, भैसियाछाना, लमगड़ा, हवालबाग, भिकियासैंण के 88 प्रारंभिक स्तर के शिक्षक व संकुल प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।