विकासनगर(आरएनएस)। एक युवती के ससुराल पक्ष ने मायके वालों को विकासनगर में एक होटल में समझौते के लिए बुलाया और गाली-गलौच और मारपीट कर दी। यही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर युवती के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरनीत सिंह सलूजा पुत्र मंजीत सिंह सलूजा निवासी वार्ड नंबर-2 सिंगरा कॉलोनी, विकासनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन का विवाह गुरप्रीत सिंह उर्फ अमन पुत्र हरविन्द्र सिंह, निवासी रामा किशना कॉलोनी, माडल टाउन, शिवा टावर गाजियाबाद के साथ 2022 में हुआ था। शादी के बाद से ही बहन को पति और ससुराल पक्ष की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मई 2024 से वह अपने मायके विकासनगर में ही निवास कर रही है। बताया कि बहन के ताऊ ससुर सरदार गुरजीत सिंह और चाचा ससुर परमजीत सिंह उर्फ चन्नी आदि का परिवार विकासनगर में ही रहता है। इन्होंने उनकी बहन को विरादरी में बदनाम करना शुरू कर दिया। उनकी बहन ने इस संबंध में पुलिस रिपोर्ट की बात कही तो इन सब ने एक सोची-समझी साजिश के तहत उनके घरवालों को समझौते के लिए विकासनगर के एक होटल में बुलाया। वहां पर बहन के पति, जेठ, ससुर, सास, ताऊ ससुर सरदार गुरजीत सिंह, चाचा ससुर परमजीत सिंह उर्फ चन्नी ने सभी को गालियां देते हुए मारपीट कर दी। साथ ही पुलिस में शिकायत कराने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि इसके बाद से उनकी बहन अवसाद में हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।