डिजिटल क्रांति के इस दौर में उत्तराखंड की मोबाइल सेवाएं बहुत लचर है और अल्मोड़ा जिला भी इससे अछूता नही है। कोविड के इस दौर में जहाँ बच्चों के स्कूल बन्द है वही बच्चों ऑनलाइन क्लास में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इन्ही समस्याओ को देखते हुए अल्मोड़ा के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने आज एयरटेल व बी. एस. एन. एल. के उच्चाधिकारियों से फ़ोन के माध्यम से बात की व इन दोनों अधिकारियों को यहाँ की नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया अधिकारियों ने शीघ्र ही उच्च स्तरीय नेटवर्क टीम के निरीक्षण हेतु सहमति जताई जबकि एयरटेल के अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ के लिए अलग से नेटवर्क के लिये इंजीनियरों की एक टीम की नियुक्ति कर दी है जो स्थायी रूप से यही के सम्पूर्ण नेटवर्क को देखेगी। इसके लिए वो शीघ्र ही यहाँ का दौरा करेंगे। इससे पूर्व कल दिनांक 9 दिसम्बर को अल्मोड़ा में बी. एस. एन. एल. के प्रभारी ए. जी. एम. अनूप गोश्वामी से भी संजय पांडे ने उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। इस दौरान पांडे और उनके साथी आशीष जोशी मौजूद थे।