सालियों ने जीजा को पीटा, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र के कृपाल नगर में योगेश कुकरेती अपने परिवार के साथ रहते हैं। योगेश ने कुछ समय पूर्व ही रुचि से कोर्ट मैरिज की थी। इस बात से युवती के परिजन खुश नहीं थे। रुचि ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शनिवार को पति की कंपनी से फोन कॉल आई। एचआर डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों ने उसके पति को कंपनी बुलाया, जिसके बाद उसका पति कंपनी पहुंच गया। कुछ समय बाद कंपनी से निकलते ही उसकी सगी बहन कोमल, रचना ने अपने परिचितों के साथ उसके पति को रोक लिया। आरोप है कि वह उसके पति को जबरन अपने साथ सलेमपुर चौक के पास एक गोदाम में ले गए, जहां उसके पति की पिटाई की गई। आरोप है कि उसके पति को हत्या कर देने की धमकी दी गई। मारपीट में उसके पति को चोटें आई है। पति के सूचना देने पर वह वहां पहुंच गई, जिसके बाद पति को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। महिला का कहना है कि उसके प्रेम विवाह से बहनें नाराज थीं। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर उसकी बहनों समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।