सेल और हथकरघा के नाम पर चल रहे व्यापार के विरोध में अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने नगर में सेल, हथकरघा के नाम पर व्यापार कर रहे बाहरी व्यापारियों के प्रति विरोध प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को अपर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा है कि नगर व्यापार मंडल और समस्त व्यापारी आपसे निवेदन करते हैं कि अभी भी कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है और संभावित तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है। पिछले लगभग 2 वर्षों से नगर के व्यापारी इसकी मार से त्रस्त है। व्यापार बुरी तरह से प्रभावित है जिससे व्यापारियों का किराया, बिजली पानी के बिल, टैक्स आदि के खर्चे निकाल पाना भी मुश्किल हो रहा है। पिछली 2 लहरों में लगातार व्यापार बंद ही रहा है और अभी भी प्रभावित है। ज्ञापन में नगर व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट के पास हथकरघा वस्तुओं के नाम पर लगी बाजार के नाम पर पूरा बाजार लगा दिया गया जिसका व्यापार मंडल और व्यापारी विरोध करते हैं। साथ ही कहा कि सारे बिल सारे टैक्स व्यापारी दे, सारे नियम का पालन व्यापारी करे। अल्मोड़ा के व्यापार को ख़त्म करने की साजिश है, जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है और अपनी रोजी रोटी को बचाने के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होगा, और जो भी व्यक्ति इनको सहयोग कर रहे हैं हम उनका भी विरोध करते है। ज्ञापन देने वालों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन आदि मौजूद रहे।