रुद्रपुर(आरएनएस)।  सोमवार को शांतिपुरी बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अध्यक्ष सहित सभी बोर्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक शुक्ला ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार की बहुआयामी योजनाओं का लाभ सहकारिता के माध्यम से उठाकर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इससे किसानों की आय में वृद्धि संभव है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व सैनिक मोहन सिंह रावत ने उपस्थित किसानों का आभार जताते हुए कहा कि समिति के माध्यम से किसानों के हित में व्यापक परिवर्तन किए जाएंगे। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्य करने और समिति को पुनः लाभ की स्थिति में लाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता बिशन सिंह मेहरा, ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, मोहन पांडे एवं सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जोशी ने भी संबोधित किया। इस दौरान दिग्विजय सिंह खाती, घनानंद तिवारी, लीला पांडे, हेमा ठठोला, टीकम सिंह कोरंगा, पूरन सिंह कोरंगा, कैलाश जोशी, राम सिंह मेहता, जितेंद्र गौतम, कमल ठठोला, चंद्रमोहन जोशी, बिजेंद्र जोशी, ईश्वर दानू, कै. देवेंद्र सिंह कोरंगा (सेनि.), जगदीश कांडपाल, प्रधान कविता तिवारी सहित कई किसान उपस्थित रहे।