देहरादून(आरएनएस)। विकासनगर में सहकारिता समिति के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ईडी की स्पेशल कोर्ट ने अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया है। ईडी ने 30 जुलाई को अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की थी। पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने धोखाधड़ी के मामले में महिला आरोपी की 62 लाख की संपत्ति अटैच की थी। महिला पर सहकारी समिति विकासनगर की अकाउंटेंट रहते फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप था। ईडी आरोपी की कुल 3.80 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। भारती देवी सहकारी समिति विकासनगर में कैशियर के पद पर तैनात थीं। उन्होंने बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति में निवेश के नाम पर लोगों से पैसे जमा कराए। 2020 में विकासनगर पुलिस ने भारती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले बताया गया था कि भारती देवी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया। ईडी के सूत्रों के अनुसार विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में अभियोजन शिकायत दर्ज कराई थी। इसी क्रम में कोर्ट ने ईडी अभियोजन शिकायत का संज्ञान भी ले लिया है।