सहस्त्रताल ट्रैक हादसे के कारणों की जांच करेगी पुलिस

उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी पुलिस सिल्ला कुशकल्याण सहस्त्रताल ट्रैक हादसे के कारणों की जांच करेगी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने गुरुवार को बताया कि जांच में सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। सुरक्षित बचे एक पर्यटक की ओर से तहरीर भी दी गई है। जांच के आधार पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सहस्त्रताल ट्रैक पर पर्यटक किसकी अनुमति से गए थे, किस आधार पर 50 साल से अधिक उम्र्र के पर्यटकों को ट्रैक पर जाने की अनुमति दी गई। ट्रेकिंग के क्या मानक होने चाहिए। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय कर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जांच शुरू कर दी है। ट्रैकिंग से संबंधित पर्यटन विभाग, वन विभाग, ट्रैकिंग एजेंसी से जुड़े लोगों से सभी बिंदुओं पर जानकारी लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में हिमालयी क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं दोबारा कम से कम हों।