देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम से कूड़ा उठान के लिए अनुबंधित कंपनियों के वाहन कारगी डंपिंग साइट से लेकर सेलाकुई शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक गंदगी फैला रहे हैं। वाहनों में गीले कूड़े से पानी रिसकर सड़कों पर बहने से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस लापरवाही को लेकर नाराज कुछ ग्रामीण निगम के प्लांट पहुंच गए। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि यदि तत्काल व्यवस्था नहीं सुधरी तो नगर निगम को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। उधर प्रतिबंधित इलाकों का कूड़ा प्लांट पहुंचने से यहां भारी मात्रा में कूड़ा जमा होता जा रहा है। प्लांट का संचालन कर रही कंपनी ने पत्र के माध्यम से निगम प्रबंधन को स्थिति से अवगत करवाया है। उधर बदहाल व्यवस्था को लेकर मॉनीटरिंग कर रही एजेंसी की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि कूड़ा ट्रांसपोर्ट करने के दौरान यदि लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई होगी।