देहरादून(आरएनएस)। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन बिछाने के लिए वार्ड नकरौंदा, बालावाला, कुआंवाला, सैनिक कॉलोनी में जगह जगह पर सड़कों को खोदकर पाइपलाइन और चैंबर बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसके बाद मरम्मत कार्य नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सड़क पर फलदार पौधे रोपकर अपना आक्रोश प्रकट किया। लोगों ने कहा कि उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर को समस्या के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया था। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विरोध स्वरूप लोगों ने सड़क पर खुदाई वाली जगहों पर पौधरोपण किया। जल्द समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जल्द मेयर और जिलाधिकारी को समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान अजय कुमार, हरप्रीत सिंह, जय प्रकाश, भूपेश जोशी, अर्जुन गुनियाल, सौरभ नौडियाल, रोहित पांडेय, पार्षद राहुल कुमार, गौरव सैनी, अनिल नेगी, प्रमोद कुमार, सौरभ रावत, अमर जीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आकाश पाल, बाला नेगी, बलबीर सिंह, रवि रमोला, हनी सिंह, सचिन सैनी, संजय सिंधवल, करण कनोजिया, अनिल कुनियाल, संदीप गुसाईं, सुरेंदर सिंह नेगी, रघुवीर पंवार, राजेश्वर, बंसी जोशी, गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।