सड़क हादसों में दो की मौत, मामले में केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)। अलग-अलग सड़क हादसों में कांग्रेस नेता और युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बस और स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर के टांडा गांव सहटखेड़ा निवासी कमल सिंह पुत्र गंगाराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 28 अक्तूबर को मुरादाबाद रोड स्थित नव्या अस्पताल के सामने उसके भाई श्याम सिंह को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहल्ला रहमखानी निवासी अरशद हुसैन पुत्र स्व. मोहम्मद मियां ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी कि 31 अक्तूबर को उसके पिता मोहम्मद मियां किसी काम से जसपुर जा रहे थे। इस दौरान केवीआर अस्पताल के पास उनके मित्र नईम अहमद और पंकज भटनागर खड़े थे, जिनको देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोकी और उनसे बात करने लगे। इसी बीच बाजपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने उसके पिता को पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसके पिता मोहम्मद मियां की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।