सड़क दुर्घटना में सगी बहनें घायल, एक बहन हायर सेंटर रेफर

रुड़की(आरएनएस)। ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने से सगी बहनें घायल हो गई। एक बहन को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दूसरी की हालत स्थिर बनी हुई है। खेड़ा मुगल, सहारनपुर निवासी निशु और गीता स्कूटी से वापस लौट रही थी। दोनों किसी काम से रुड़की आई थी। स्कूटी जैसे ही लाठरदेवा के पास पहुंची तो ट्रैक्टर बोगी ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों बहनें घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां गीता की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।