रुड़की(आरएनएस)। गुरुवार देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई रिक्शा व ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार देहरादून हाईवे पर महाड़ी के समीप ई रिक्शा और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिसमे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद ही घायल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक 25 वर्षीय शौकीन पुत्र नसीम निवासी हरिजन कॉलोनी छुटमलपुर हाल निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त ई रिक्शा व ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।