सब्जी मंडी में सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला

पॉलीथिन बेचने वालों पर साढ़े तीन लाख का जुर्माना लगाया

देहरादून(आरएनएस)।  नगर निगम ने शुक्रवार को निरंजनपुर सब्जी मंडी में  सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। निगम की पांच टीमों ने तीन लाख 50 हजार 100 रुपये जुर्माना भी वसूला। इसके साथ ही साढ़े नौ कुंतल पॉलीथिन जब्त किया है।नगर निगम की टीम पिछले लंबे समय से निरंजनपुर सब्जी मंडी में रेकी कर रही थी। शुक्रवार को पांच टीमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना के नेतृत्व में निरंजनपुर मंडी पहुंची और चेकिंग शुरू की। टीमों ने मंडी से व्यापक स्तर पर पॉलीथिन जब्त किया। कार्रवाई के दौरान कुल साढ़े नौ कुंतल पॉलीथिन जब्त किया गया। इसके साथ ही सात दुकानदारों के चालान कर उनसे तीन लाख 50 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दो राहगीरों के भी चालान किए। नगर निगम की कार्रवाई से मंडी में व्यापारियों में हडकंप मच गया। कई व्यापारी पॉलीथिन छिपाते नजर आए। इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश बहुगुणा, मनोज, राजेश, पुष्पा रौथान, भूपेंद्र आदि शामिल रहे।