नैनीताल(आरएनएस)। शनिवार को नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास पर रोका गया। रूसी बाईपास से पर्यटकों को नैनीताल तक लाने के लिए शटल सेवा के तौर पर रोडवेज बस दौड़ाई गई। दिनभर में बस ने करीब पांच चक्कर लगाए। शहर में पर्यटकों की भीड़ के कारण घंटों तक लंबा जाम लग रहा है। जाम को कम करने के लिए बिना होटल बुकिंग और बिना पार्किंग बुकिंग के पर्यटकों को शहर में उनके निजी वाहनों के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोक दिया जा रहा है। जिस कारण रूसी बाईपास में पर्यटकों की भीड़ लग रही है। यहां से शनिवार को नैनीताल तक रोडवेज बस को शटल सेवा के रूप में चलाया गया। परिवहन विभाग की ओर से पर्यटक सीजन के दौरान जरूरत पड़ने पर बाईपास से नैनीताल तक शनिवार और रविवार को रोडवेज बस शटल सेवा चलाई जाएगी। रोडवेज की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि पुलिस प्रशासन के आदेश पर रोडवेज बस शटल सेवा में चलाई गई।