देहरादून(आरएनएस)। विदेश में रह रहे लोगों को रुपये के बदले डॉलर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने शनिवार को क्लेमेंटाउन से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपये नकद, बैंकों के डेविट, क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि तमिलनाडु निवासी एक छात्र ने आई-फोर-सी पोर्टल पर एक शिकायत की थी। टीम ने अमेरिका में छात्र से संपर्क किया। उसने बताया कि उसे अमेरिका में किसी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक नंबर प्राप्त हुआ था। उन्होंने नंबर पर संपर्क किया, कॉल उठाने वाले ने कहा कि वह भारतीय रुपयों को आसानी से ऑनलाइन डॉलर में उपलब्ध करा सकता है। उसने 01 डॉलर की धनराशि को छात्र के अमेरिका के खाते में आसानी से जमा कर दिया। भरोसा होने पर उन्होंने 70 हजार रुपये डॉलर में उपलब्ध कराने के लिए उसे भेज दिए। लेकिन यह राशि डॉलर में चेंज नही की गई। इसके बाद नंबर स्विच ऑफ कर दिया गया।
जांच में पता चला कि संदिग्ध बैंक खातों में अन्य राज्यों से अलग-अलग लोंगों के बैंक एकाउन्ट से रुपये भेजे गए हैं। एक खाते में एक माह में 35 करोड़ रुपये का लेन देन पाया गया। एसटीएफ को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खोले गये छह बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई। छानबीन में पता चला कि देहरादून के क्लेमेंटाउन में होम मेड किचन रेस्टोरेन्ट से यह गिरोह चल रहा है। एसटीएफ ने शनिवार को छापा मारकर यहां से दिपांशू सिंह गुरू पुत्र बलजीत सिंह गुरू निवासी डीएल रोड रिस्पना, सौरभ कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी धरतवाला निकट पंडितवाड़ी प्रेम नगर को गिरफ्तार किया।
रुपये को डॉलर में बदलने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा
