रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद में 22 ब्रांच सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का काम निरंतर जारी है। सभी बंद मार्गो पर विभागीय स्तर से जेसीबी की मदद से आवाजाही शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, ग्रामीणों को सड़क बंद होने से रोजमर्रा के कार्यो को करने में दिक्कतें आ रही हैं। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जनपद में लोनिवि रुद्रप्रयाग की 6 सड़कें बंद है जबकि लोनिवि ऊखीमठ की 4 सड़कें बंद है। इसी तरह पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग की 4 और पीएमजीएसवाई जखोली की 8 सड़कें बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। हालांकि संबंधित विभागों द्वारा उक्त सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाए गए हैं। मंगलवार देर सांय तक 10 सड़कों पर आवाजाही शुरू कराने के प्रयास किए गए हैं। जबकि अन्य सड़कों पर भी मलबा हटाने का काम जारी है। कई जगहों पर पुश्ते टूटने के कारण सड़क मार्ग को अधिक क्षति पहुंची है वहां वैकल्पिक आवाजाही के प्रयास हो रहे हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जन हित में त्वरित बाधित हो रहे मार्गो को खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वे सड़कों की प्रगति की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं।