रुड़की में स्मैक बेचने आए तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)। शहर में स्मैक बेचने आए एक तस्कर को बुधवार को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके पास से 13.30 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। आरोपी ने स्मैक सप्लायर का नाम और फोन नंबर भी पुलिस को बताया है। गंगनहर कोतवाली के उपनिरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार और राकेश राणा को सूचना मिली कि शक्ति विहार के पास एक स्मैक तस्कर खड़ा है, जो लोकल लोगों को वहां स्मैक बेच रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहजाद पुत्र अली हसन निवासी चुंगी नंबर तीन पठानपुरा कोतवाली मंगलौर को पकड़ लिया। जिसके पास से 13.30 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बराबर किया। पुलिस पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह एक सप्लायर से यह स्मैक खरीद कर लाया था। जिसका फोन नंबर भी पुलिस को आरोपी ने दिया है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि स्मैक बेचने और रखने के आरोप में 25 वर्षीय शहजाद निवासी मंगलौर को गिरफ्तार किया है।