रुड़की में हुड़दंगियों को पुलिस ने खदेड़ा

रुड़की(आरएनएस)। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के समर्थकों और लोगों की ओर से हुड़दंग ने पुलिस की परेशानियां बढ़ी दी। जिसके बाद पुलिस ने हुड़दंगियों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच वहां कहीं घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। भागम-भाग के बीच कई लोगों को हल्की चोट भी लगी। जबकि कुछ लोगों के वाहन भी जो आसपास खड़े थे वो गिर पड़े। रुड़की के बीएसएम स्कूल और डीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई थी। जिसके बाद हजारों की संख्या में वहां पर भीड़ एकत्र होने लगी थी। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे थे। इस बीच पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई घंटों तक पसीना बहाना पड़ा। जीत और हार के बाद वहां पर समर्थकों और लोगों ने हुड़दंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए लाठी लेकर खदेड़ा। इस बीच वहां पर काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा।