रोडवेज कर्मचारियों ने 18 से आंदोलन को चेताया

देहरादून(आरएनएस)।  रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद पर्वतीय डिपो शाखा ने डिपो प्रबंधन पर नई बसों का आंवटन नियम विरुद्ध करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक को भेजे पत्र में मंत्री नमन शर्मा ने कहा कि मुख्यालय के आदेशानुसार नई बसों का आवंटन बेहतर काम करने वाले ड्राइवरों को किया जाना चाहिए। लेकिन डिपो प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया है। डिपो में ऐसे चालक को नई बस आंवटित की गई, जिसका प्रदर्शन खास नहीं है, यही नहीं इस चालक ने रोडवेज की छवि भी धूमिल की है। उन्होंने पारदर्शिता से बसों का आवंटन करने की मांग की है। चेताया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।