सड़क पर पड़े मिले रूपये मालिक के सुपुर्द कर अल्मोड़ा ट्रैफिक इंस्पैक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

अल्मोड़ा। ट्रैफिक इंस्पैक्टर गणेश सिंह हरड़िया को 01 सितम्बर को अल्मोड़ा माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गश्त पर निकले थे, उनको शिखर होटल पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर गिरे हुए 3000 रु0 मिले, तो ट्रैफिक इंस्पैक्टर द्वारा लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाकर काफी दिनों तक मशक्कत की। नगदी के वास्तविक स्वामी को खोजने के लिए ट्रैफिक इंस्पैक्टर गणेश सिंह हरड़िया द्वारा किये गए अथक प्रयास से 04 सितम्बर को पता चला कि यह नगदी महेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह कैड़ा निवासी- पाण्डेखोला की है। ट्रैफिक इंस्पैक्टर द्वारा 3000 रु0 नगदी के वास्तविक स्वामी महेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया। नगदी सकुशल वापस मिलने पर नगदी के स्वामी व प्रत्यक्षदर्शी लोगों द्वारा ट्रैफिक इंस्पैक्टर की ईमानदारी की भूँरी-भूँरी प्रशंसा की गई। ट्रैफिक इंस्पैक्टर गणेश सिंह हरड़िया द्वारा पूर्व में भी कई लोगों को उनकी नकदी, बटुवा इत्यादि सामान आदि स्वामी को ढूंढकर लौटाया गया है।