देहरादून(आरएनएस)। रिस्पना नदी में बहे छह साल के बच्चे का शव एसडीआरएफ ने दूसरे दिन दुधली क्षेत्र से बरामद कर लिया है। बच्चा शुक्रवार दोपहर नदी की तेज धाराओं में बह गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डालनवाला कोवाली की प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि शुक्रवार को आठ वर्षीय इब्राहिम पुत्र श्मशाद निवासी संजय कॉलोनी इंदर रोड डालनवाला अपने दोस्तों के साथ रिस्पना नदी के किराने गया था। बच्चे बारिश में नदी में आ रहे सामान को निकाल रहे थे। इस दौरान नदी में बह रही एक गेंद को निकालने के चक्कर में इब्राहिम का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धाराओं में बह गया। इब्राहिम के साथ एक और बच्चा भी बह गया था, उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया था। एसडीआरएफ और पुलिस दो दिन से बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। शनिवार को बच्चे का शव फन्दोंवाला दूधली क्षेत्र में नदी के किनारे मिला। नेगी ने बताया कि शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। उधर, बच्चे का शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।