ऋषिकेश(आरएनएस)। शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नगर निगम ऋषिकेश को 20 कूड़ा वाहन मिले हैं। शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाईं ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा वाहनों को विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कार्य हेतु रवाना किया। शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुए 20 कूड़ा वाहनों को मेयर अनिता ममगाईं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उनका पांच साल का कार्यकाल पूर्ण हुआ है। इन पांच वर्षों में उनका कण-कण शहरवासियों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। कोरानाकाल के दौरान उन्होंने आम जनमानस के लिए फ्रंट से लीड किया। शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए स्वच्छता प्रहरियों ने बेहतर योगदान दिया। कहा कि नगर निगम को 20 नए कूड़े वाहन मिले हैं। इससे क्षेत्र में स्वच्छता सुविधा और भी बेहतर होगी। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि नगर निगम में प्रशासक नियुक्ति के बाद भी अधिकारी तमाम विकास योजनाओं एवं निर्मणाधीन कार्यों को पूर्ण कराने में पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। मेयर अनिता ममगाईं का पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश खैरवाल के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर मेयर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्षद विपिन पंत समेत अन्य मौजूद रहे।