ऋषिकेश(आरएनएस)। देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र भेजा है। उन्होंने चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिये आवश्यक कार्यों के लिए सुझाव भी दिए हैं। व्यापारी नेता राजकुमार अगवाल ने कहा है कि कुछ दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। कहा कि ऋषिकेश में कोई वाहन पार्किंग नहीं है, जिससे चारधाम यात्री यहां के धार्मिक स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते। ऐसे में ऋषिकेश में खाली पड़ी सरकारी जगहों पर और चन्द्रभागा नदी में स्थायी कार पार्किंग बनाई जाए। वर्तमान में पेट्रोल पम्पों पर काले रंग के पाइपों द्वारा वाहनों में तेल डाला जाता है, जिससे यह नहीं पता लगता कि वाहन की टंकी में तेल जा रहा है या नहीं। अतः चारधाम यात्रा मार्ग पर घटतोली रोकने के लिये पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई में पारदर्शिता लाने के लिये सफेद रंग के पाइप से वाहनों में तेल डाला जाए। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व पर्याप्त चिकित्सक और पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएं। ऋषिकेश में नशीले पदार्थों और शराब की बिक्री को रोका जाए। चारधाम यात्रियों के आने-जाने वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा यात्रियों के लिये पेयजल की व्यवस्था की जाए।