ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिनगरी में सूरज की बढ़ती तपिश से आम जनमानस बेहाल हो गया है। सोमवार को जहां धूप ने तल्खी दिखाई, वहीं पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया। लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से बाहर निकले। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा।इन दिनों तेज धूप से बचने को अपनाए जाने वाले सारे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। झुलसा देने वाली गर्मी से जनमानस समेत पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए हैं। दोपहर होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है। दोपहिया वाहनों और पैदल चलने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह ढककर कर ही बाहर निकल रहे है। वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने और गला तर करने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों की दुकानों में पहुंच रहे हैं। बीते सप्ताह भर से क्षेत्र में तापमान तेजी से बढ़ा है। मौसम में तेजी से आए बदलाव की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। गर्मी को देखते हुए शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी काफी बढ़ गई है। लोग नींबू पानी, लस्सी, गन्ने का रस, कोल्डड्रिक आदि से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक अभी तापमान में वृद्धि होने के साथ लू का प्रकोप बढ़ेगा। मंगलवार को गर्म हवाएं चलेंगी। पर्वतीय इलाकों में बारिश के बाद बुधवार से तापमान में कुछ कमी आने की उम्मीद है।