ऋषिकेश में 18 लाख से होगा 11 पार्कों का सौंदर्यीकरण

देहरादून(आरएनएस)।  नगर निगम ऋषिकेश के तहत 11 पार्कों के सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण कार्य के लिए शासन ने 17.63 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। पार्कों का सौंदर्यीकरण होने से बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए सुबह-शाम सैर करने के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए यह धनराशि मंजूर की गई है। अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत 11 पार्कों में पुष्पदार पौधे, लॉन ग्रास और छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिन पर 10.9 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 7.54 लाख रुपये की धनराशि पार्कों के आसपास की सड़कों को सुधारने में खर्च की जाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि पार्कों के सौंदर्यीकरण की मांग स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। अब लोगों को अपने आसपास ही सुबह-शाम की सैर के लिए सुंदर पार्क मिल सकेंगे।