ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिकेश के जिला बनाने की मांग ने फिर जोर पकड़ लिया है। क्षेत्र के सामाजिक,राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठन गुरुवार को जिला बनाने की मांग पर एक मंच पर आ गए। उन्होंने समिति गठित कर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में जून माह में राज्य के मंत्रियों से मिलकर जिला बनाने को गुहार लगाई जाएगी।गुरुवार को नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित सर्वदलीय बैठक में क्षेत्र के सामाजिक,राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों ने एकमत से ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग पर सहमति जताई। कार्यक्रम संयोजक एवं पर्वतीय लोक कल्याण समिति अध्यक्ष मदन शर्मा ने कहा कि ऋषिनगरी का ऋषिकेश,स्वर्गाश्रम,मुनिकीरेती क्षेत्र अलग-अलग जनपदों का भाग होने के कारण प्रशासनिक असमानता का दंश झेल रहा है। इसलिये यमकेश्वर,नरेन्द्रनगर डोईवाला,ऋषिकेश विधानसभाओं को मिलाकर जिला बनाया जाना चाहिए। तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश तहसील वर्ष 1997 वजूद में आई थी,लेकिन 2014 में उसका आधा भाग काटकर डोईवाला में मिला दिया गया। यमकेश्वर,नरेन्द्रनगर क्षेत्र का ऋषिकेश मुख्य बाजार है। जबकि यहां के लोगों की मुख्यालय की दूरी अधिक होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये ऋषिकेश को जिला बनाया जाना जरूरी है। नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान ने कहा कि ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में नीलकंठ,कुंजापुरी जैसे प्रसिद्ध मंदिर है। जिन्हें एक ही प्रशासनिक ढांचे में बांधने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के जिला बनाने को वह आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। समाजसेवी धीरेन्द्र रांगड़ ने कहा कि ऋषिकेश का नाम विदेश में भी प्रसिद्ध है। इसलिये इसका प्रस्ताव बनाकर शासन पर दबाव बनाया जाना जरूरी है। वरिष्ठ कांग्रेसी मदनमोहन शर्मा ने कहा कि पहले चरण में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए। इसके लिये सर्वदलीय समिति की लगातार बैठकें भी जरूरी है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललितमोहन मिश्रा ने कहा कि समिति का गठन कर दो सप्ताह में बैठक होनी जरूरी है। इसके लिये शासन से लगातार पत्राचार होना चाहिए। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि छोटे जिले बनने से विकास में तेजी आयेगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि ऋषिकेश जिला बनाने को मंत्री एवं मुख्यमंत्री से भेंट की जायेगी।
बैठक में यह रहे मौजूद: वीरेंद्र भारद्धाज, गजेन्द्र कंडियाल, रूकम पोखरियाल, मुकेश जाटव, बृजपाल राणा,सतीश शर्मा,महिपाल सिंह,नरेन्द्र श्रीवास्तव,सुशीला सेमवाल,राजेन्द्र कोठारी,हरी सिंह नेगी,ऋषि सिंघल,अशोक शर्मा,मनीष कुमार, राजेश शाह,कमल बनर्जी,प्रवीण गर्ग,हरीश आंनद आदि मौजूद थे।
ऋषिकेश को जिला बनाने के लिए लोग फिर मुखर
