देहरादून(आरएनएस)। रेस्टोरेंट में काम मांगने आया युवक संचालक का स्कूटर और एक मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया। घटनाक्रम को लेकर सुशील साही निवासी शिवमंदिर कॉलोनी, चंद्रबनी ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि उनका सहारनपुर रोड पर ईदगाह के पास एवरेस्ट नाम से रेस्टोरेंट है। यहां रेस्टोरेंट में रमेश नाम का युवक काम मांगने आया। बातचीत हुई तो वह रमेश को काम देने के लिए तैयार हो गए। उसने कहा कि उसका कमरा सीमाद्वार के पास है। कहा कि वहां से उसे अपना सामान लेकर आना है। इसके बाद रेस्टोरेंट में काम करूंगा। तब सुशील ने अपना स्कूटर और एक मोबाइल फोन दे दिया। आरोपी रेस्टोरेंट से जाने के बाद वापस नहीं लौटा। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
