देहरादून(आरएनएस)। शहर के जीएमएस रोड स्थित रिलायंस स्टोर की पार्किंग में एक आर्किटेक्ट की कार से लाखों के गहने, पकड़े और नगदी चोरी हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह पत्नी संग ससुराल जाते वक्त खरीदारी के लिए स्टोर पर रुके थे। उनकी तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवम तोमर निवासी व्योमप्रस्थ, फेज-1, जीएमएस रोड ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी शालिनी को अंबाला छोड़ने के लिए निकले थे। जाते वक्त रिलायंस ग्रॉसरी स्टोर के सामने से गुजरे तो वहां खरीदारी के लिए रुक गए। रिलायंस स्टोर की पार्किंग में कार पार्क करते समय नीली शर्ट पहने एक व्यक्ति ने पार्किंग कर्मी बनकर उनकी मदद की। शिवम अपनी कार पार्क करने के बाद स्टोर में चले गए। कुछ समय बाद नीली शर्ट पहना वही व्यक्ति स्टोर में आया। बताया कि उनकी कार के पास एक वाहन फंसा है और चाबी देने को कहा। शिवम ने उसे कार की चाबी दे दी। जिसे वह थोड़ी देर बाद लौटा गया। करीब एक घंटे बाद जब शिवम और उनकी पत्नी स्टोर से बाहर आए तो देखा कि कार से कपड़ों से भरा भूरे रंग का बैग और शालिनी का ज्वैलरी बॉक्स गायब था। ज्वैलरी बॉक्स में 2 सोने के कंगन (40 ग्राम), 3 सोने की अंगूठियां (वजन 4 से 10 ग्राम), और लगभग 6-7 हजार रुपये नकद थे। पीड़ित ने स्टोर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कहा। स्टोर कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया और बताया कि स्टोर में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।